Malaria Drugs Policy 2020, Malaria Guideline In Hindi

Hello Friends, in this article, we will know about the Malaria Drug Policy, Malaria Guideline, Abet Guideline, BTI Guideline, All About Us.

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब और आप सब की यहाँ बारिश ठीक-ठाक आ रही होगी बारिश के ऊपर से याद आया कि हमारे सभी भाई मॉनसून सीजन में बहुत काम में होंगे उसी बीच कई सारे सवाल भी जैसे की Malaria Drugs Policy 2020, Epidemiological Parameter, Malaria Guideline, मलेरिया कि दवाई देने के लिए ज़रूरी बाते,  एबेट बनाने का तरीका, ये लेख कई भाइयों को पसंद आएगा और कई भाइयों को यह जानकारी पसंद नहीं आएगी

Also Read This : मास्क के साइड इफेक्ट

अक्सर एबेट कामगिरी शुरू होने पर हमें ऐसा लगता है कि हम  सरकारी कर्मचारी है यहाँ मजदूरलेकिन जो हमारे किस्मत में लिखा है उसे कौन मिटा सकता है क्योंकि मलेरिया कामगिरी तो हमारी गीता है इसी के ऊपर तो हमारी सैलरी होती है तो आइए सभी प्रोग्राम को भूल कर हम मलेरिया के बारे में बात करते हैं

मलेरिया के ऊपर हमें काफी शिद्दत से काम करना चाहिए और साथ ही साथ हमें उसके बारे में पूरी जानकारी भी होने आवश्यक है जिससे यह मॉनसून के 4 महीने हमें कोई दिक्कत ना हो और हमारे ऊपर के कोई भी अधिकारी हमें कुछ भी कह ना सके चलो इसी बात के साथ शुरू करते हैं

Malaria Drugs Policy 2020 And Malaria Guideline  

एबेट बनाने का तरीका 

Noपानीएबेट
120 Lit5 M.L
210 Lit2.5 M.L
32 Lit0.5 M.L
41 Lit0.25 M.L

Also Read This  : डेंगू के बारे में ज्यादा जाने

तैयार एबेट पानी में कितना डाले 

पानीएबेट (Temephos)
33,000 Lit2 Lit
20,000 Lit1.2 Lit
10,000 Lit600 ML
5,000 Lit300 ML
4,000 Lit240 ML
3,000 Lit180 ML
2,000 Lit120 ML
1000 Lit60 ML
500 Lit30 ML

हमने ये  तो जान लिया कि एबेट कैसे बनाते हैं आगे हम ये भी देखते हैं कि B.T.I (बेसिलस थुरेंजिसिस इजराइलसीस) कैसे बनाना है और उसका उपयोग कैसे करना है उससे पहले ये जान लेते है की BTI का पूरा नाम क्या है

BTI Full Form : Bacillus Thuringiensis Israelensis

B.T.I लिक्विड छिड़कने का और बनाने का तरीका

Bacillus thuringiensis subsp. israelensis in the Field
Image Source : https://aem.asm.org/content/aem/78/23/8362/F2.large.jpg

1. घर के बाहर छोटे-बड़े खंडों में छिड़काव करना जरूरी.

2. 10 लीटर पानी में 250 ग्राम BTI प्रवाही बनाए.

3. स्वच्छ पानी में छिड़कने के लिए 10 लीटर पानी में 50ml BTI लिक्विड बनाएं.

4. गंदे पानी में छिड़काव के लिए 10 लीटर पानी में 100 ML लिक्विड बनाएं.

5. 1 चौरस मीटर एरिया में 20ml प्रवाही छिड़कने के लिए नेक्सेप पंप से करना होगा.

6. अच्छे परिणाम के लिए हर हफ्ते छिड़काव करना जरूरी.

7. BTI  लिक्विड का असर मच्छरों और उसके लारवा पर होता है. उसके प्यूपा पर असर नहीं होता है.

8. 500 सो मीटर एरिया में 250  ग्राम BTI  पाउडर और 1  हेक्टेयर में 1 से 2 लीटर जरूरी है.

9. हर वक्त ताजा draa ही बनाए 1 दिन पुराना जावण यूज ना करें.

Also Read This  : Herbal Juice

Malaria Epidemiological Parameter

Malaria-Epidemiological-Parameter

रिंग सर्वेलंस : मलेरिया बीमारी का ट्रांसमिशन कम करने का तरीका

1. जहां पर मलेरिया के केस पॉजिटिव पाए गए हैं. उस घर के सभी कांटेक्ट पर्सन व्यक्ति का  3, 7, 14 और 21 वे दिन फॉलोअप स्मीयर लेना जरुरी.
2. पॉजिटिव घर के अगल-बगल के 100 मीटर के एरिया में 50 घरो  मैं रैपिड फीवर सर्वे.
3.  A.R.T ट्रीटमेंट.
4. खुले पात्रों (कंटेनर) के अंदर एबेट कामगिरी.
5. प्राथमिक आरोग्य केंद्र के तमाम पॉजिटिव मलेरिया केस्  वाइज दिए गए सैंपल को रिंग सर्विलेंस रजिस्टर में एंट्री करनी जरूरी.

Also Read This  : 3D Face Id मास्क

लार्वल इंडेक्स / How To Calculate Mosquito Larva Density

How To Calculate Mosquito Larva Density

Adidas Mosquito Larva (एडीस लार्वा) के लिए एरिया कब संवेदनशील माना जाए?

लार्वल इंडेक्सट्रांसमिशन के लिए ज्यादा संवेदनशीलट्रांसमिशन के लिए कम संवेदनशील
हाउस इंडेक्स>10%<1 td=””>
ब्रुटो इंडेक्स>50%<5 td=””>
कंटेनर इंडेक्स>2%

Malaria Drugs Policy 2020

Malaria Drugs Policy 2020 Hindi

•  जरूरी सूचना : 

1. प्रेग्नेंट वुमन और 1 साल से छोटे बच्चे को प्राइमाक्वीन टेबलेट नहीं देनी है.

2. AS = आरटीयू नेट 50 मिलीग्राम  टेबलेट.

3. SP = सल्फाडॉकसीन  पायरेमिथेमाइन  टेबलेट (500 मिलीग्राम सल्फाडॉक्सिन + 25 मिलीग्राम पायरेमिथेमाइन)

3. कंफर्म पॉजिटिव पेशेंट का RT कार्ड निभाना जरूरी.

Also Read This  : Benefits of Banana

ऑयल और केरोसिन की गाइडलाइन

1. घर के बाहर ऑयल और केरोसिन छोटे – बड़े गड्ढे के अंदर डाले.
2.  जहां भी पानी इकट्ठा होता है और उसकी निकाल की व्यवस्था नहीं है वहां पर जला हुआ  ऑयल के गोले बनाकर डालें.
3. पानी में पूरा या प्यूपा हो गए हैं तो उसके अंदर केरोसिन डाले, क्योंकि केरोसिन डालने से पानी के ऊपर एक परत बन जाती है जिससे वे ऑक्सीजन नहीं ले पाते.
तो मुझे आशा है दोस्तों के आपको Malaria Drugs Policy 2020, Malaria Guideline का लेख पसंद आया होगा. ऐसे ही इंटरेस्टिंग और जानकारी से भरे हेल्थ विषय पर जानने के लिए हमें इस वेबसाइट पर फॉलो करना ना भूलें. थैंक्स फॉर रीडिंग धीस आर्टिकल.

दोस्तों ऐसे ही इंटरेस्टिंग हेल्थ न्यूज़ और गवर्नमेंट स्कीम के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमें  टेलीग्राम और फेसबुक पर फॉलो करना ना भूलें.

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now
Sharing

Leave a Comment