Covid 19 vs Flu vs Cold Symptoms in Hindi

कोविड -19 ही नहीं इन कारणों से भी होती है गले में खराश आइए यह आर्टिकल में जानते हैं पूरी जानकारी की कौन-कौन सी फ्लू में क्या लक्षण दिखते हैं और हम कैसे कोरोनावायरस के संक्रमण को आईडेंटिफाई कर पाएंगे।
 
Coronavirus vs Influenza Flu Symptoms Similarities and Differences in Hindi
 
आजकल जैसे ही किसी व्यक्ति को गले में खराश , जलन और जकड़न जैसी समस्या होती है , वे काफी डर जाते हैं कि कहीं वे कोरोनावायरस की चपेट में तो नहीं आ गए । दरअसल , कोरोना का पहला लक्षण गले में खराश , जलन और लगातार खांसी है , इसलिए लोग काफी डर जाते हैं । हालांकि , गले में खराश होने के कई अन्य कारण भी होते हैं । इसलिए डरें नहीं , आइए जानते हैं गले में खराश और उनके कारणों को.

Covid 19 vs Flu vs Cold Symptoms Similarities and Differences in Hindi

कॉमन कोल्ड के अन्य लक्षण 

• नाक बहना 
• छींक आना खांसी . 
• थकान 

Also Read This  : RO पानी सुरक्षित है या नहीं?

फ्लू ( Flu or Influenza ) 

मानसून में सिर्फ कोल्ड ही नहीं फ्लू भी होने की संभावना काफी अधिक होती है । फ्लू की शिकायत होने पर व्यक्ति को गले में दर्द , खराश , थूक निकलने की समस्या , जकड़न और जलन जैसी परेशानियां होने लगती हैं । 

फ्लू के अन्य लक्षण 

• ठंड लगना सिरदर्द 
• थकान
• बुखार 
• ठंड लगना 
• सिरदर्द 
• थकान

Also Read This  : क्या मच्छरों से कोरोनावायरस फैलता है?

स्ट्रेप थ्रोट ( Strep throat ) 

 
स्ट्रेप थ्रोट गले में होने वाला एक आम इंफेक्शन है । यह Streptococcus नामक बैक्टीरिया की वजह से होता है । इस समस्या का प्रमुख लक्षण गले में खराश , गले के आगे और पिछले हिस्स में दर्द मुख्य लक्षण भी गले में खराश , गले के पिछले हिस्से में जलन , ठोस या तरल चीजें निगलने में परेशानी , उलझन इत्यादि हैं । 
 
कॉमन कोल्ड और फ्लू की तरह ही स्ट्रेप थ्रोट भी फैलने वाला एक वायरस इंफेक्शन है । बरसात में इसके फैलने का खतरा अधिक होता है । 

Also Read This  : सैनिटाइजर इस्तेमाल करने के नुकसान

अन्य लक्षण 

• अचानक बुखार आना 
• मांसपेशियों में दर्द 
• ठंड लगना 
• भूख न लगना
• सिरदर्द 
• लिम्फ नोड्स में सूजन

Coronavirus Symptoms / कोरोनावायरस के लक्ष्ण

यहां पर दोस्तों कोरोनावायरस के लक्ष्ण की बात करें तो बहुत सारे लक्षण सामान्य फ्लू से मिलते जुलते हैं। लेकिन उसे हम कुछ आधार के ऊपर आईडेंटिफाई कर सकते हैं, कि हमें कोरोना का संक्रमण है या सामान्य फ्लू, मेरी आपसे एक राय है कि आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखें सामान्य फ्लू हो या कोरोना का नजदीकी हॉस्पिटल जाकर जल्द से जल्द रिपोर्ट करवाएं। 

•  सर्दी/ जुकाम
•  बहुत खांसी आना
•  गले में दर्द
•  बुखार ठंडी लगना
•  खाने की इच्छा कम होना
•  सांस लेने में दिक्कत होना
•  उल्टी / दस्त

ऊपर के सभी लक्षण व्यक्ति के आशिर के आधार पर अलग अलग हो सकते हैं ऐसा भी हो सकता है कि कोरोना का संक्रमण होने के बावजूद आपको कोई भी सिम्टम्स ना दिखे

टॉन्सिलाइटिस ( Tonsillitis ) 

गले में टॉन्सिल्स सूजने के कारण टॉन्सिलाइटिस की समस्या हो जाती है । इसके कारण गला लाल हो जाता है और पस से भरे सफेद चकत्ते हो जाते हैं । टॉन्सिलाइटिस के कारण गले में दर्द , गले में जलन , जकड़न और खाना – पानी निगलने में परेशानी होती है । टॉन्सिलाइटिस की समस्या 4 से 10 दिनों में ठीक हो जाती है । हालांकि , इसमें आपको तकलीफ ज्यादा होती है । तकलीफ ज्यादा होने पर डॉक्टर से जरूर संपर्क करें ।
 
Disclaimer : यह लेख प्रसारित करने का उद्देश्य आपके साथ जानकारी साझा करने का है यह लेख को कृपया कभी भी मेडिकल सलाह के रूप में ना लें
 

  दोस्तों ऐसे ही इंटरेस्टिंग हेल्थ न्यूज़ और गवर्नमेंट स्कीम के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमें  टेलीग्राम और फेसबुक पर फॉलो करना ना भूलें

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now
Sharing

Leave a Comment