Health Insurance For Coronavirus के कैथरीनबहन के परिवार को 50,00000 रु दिए गए

गुजरात में पहले कोरोना बीमा का भुगतान कैथरीन बहन को किया गया था जो अहमदाबाद सिविल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत थी।
corona 500000 insurance gujarat

आज से कुछ दिन पहले 18 मई को गुजरात में सबसे पहले अगर किसी हेल्थ कर्मचारी का मृत्यु हुआ तो वह था कैथलीनबहन का. उसके मृत्यु के बाद पूरे हेल्थ डिपार्टमेंट में खामोशी फैल गई थी. काफी दिनों से कैथरिन बहन को गवर्नमेंट की ओर से दिए जाने वाला इंश्योरेंस जो ₹ 50,00000/ का है तो उसे दिया गया कि नहीं उसी के बारे में बात करेंगे.

आखिर कौन है Catherine बहन?
Catherine Christian, 56 सालकी उमर और वे अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल में  Head Nurse थी. कैथरीन सिस्टर अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में अपने ड्यूटी निभा रहे थे. वे अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में आये 1200 बेड की  हॉस्पिटल में निष्ठा से अपना काम कर रही थी. लेकिन कम नसीबी देखो इसी कार्य के बीच उन्हें कोरोनावायरस से कोरोनावायरस से इनफेक्टेड पाया गया. काफी ट्रीटमेंट के बाद भी उस का इलाज नहीं हो पाया उसके बाद उसे मृत जाहिर किया गया था

Health Insurance For Coronavirus

गुजरात सरकार श्री, डॉ.एम.एम.प्रभाकर साहेब श्री डॉ.जे.वी.मोदी साहेब, श्री बी.के.प्रजापति साहेब, नंदूभाई और सिविल अस्पताल प्रशासन, गुजरात नर्स संघ के पदाधिकारी और अध्यक्ष श्री नरेंद्रभाई मोदी कैथरीनबहन के परिवार को 50,00000 रु का इंश्योरेंस  दिलाने के लिए महेनत कर रहे थे.
ऊपर  के सभी व्यक्ति मिलकर काफी समय से मेहनत कर रहे थे हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी ने एक अनाउंसमेंट किया था जिसके अंदर कोरोना रोग से अगर कोई भी मेडिकल स्टाफ की मुत्यु होती है तो उसे ₹50,00000/- का इंश्योरेंस दिया जाएगा. लेकिन यह इंश्योरेंस कैथरीनबहन को दिलाने के लिए सभी लोगों ने काफी मेहनत की है. जिसके अंदर हॉस्पिटल के स्टाफ हो, गुजरात गवर्नमेंट, कर्मचारी और अधिकारी ने काफी तरह से अपनी ओर से जो भी हो सका कैथरीनबहन के परिवार को  इंश्योरेंस  दिलाने में मदद की.

इसी बीच गुजरात की MPHW कैडर हुए निराश.

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक पूरे गुजरात के ‘मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर’ मेल काफी खुश है, क्योंकि उसे पता है कि कहीं न कहीं कैथरीन सिस्टर हमारी सिस्टम का एक भाग है. लेकिन साथ-साथ उसे यह भी बात का दुख है की ये महामारी में कई MPHW भाई की भी जान गए हैं. तो उसे भी इंश्योरेंस दिया जाए ऐसा सभी मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर का कहना है.
आगे बात करते हुए उन्होंने यह भी इशारा किया के सभी कर्मचारियों के काफी सालों से परेशान कर रहे हैं ऐसे बहुत सारे नियमों और सिस्टम में बदलाव करने की जरूरत है. उसको लेकर भी आंदोलन किया जा सकता है.इसके अंदर सबसे बड़ा सवाल है 2400 ग्रेड पे का जिसका समाधान सबसे पहले चाहिए.
Join : ग्रेड पे 2400 शुरुआत

दोस्तों ऐसे ही इंटरेस्टिंग हेल्थ न्यूज़ और गवर्नमेंट स्कीम के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमें  टेलीग्राम और फेसबुक पर फॉलो करना ना भूलें

Sharing

Leave a Comment