वर्ल्ड मॉस्किटो डे 2020 पे खास मच्छर चालीसा

World Mosquito Day 2020 Machhar Chalisa

World-Mosquito-Day

वर्ल्ड मॉस्किटो डे 2020

बारिश की मौसम आते ही मच्छरों का काटना और खून सूचना शुरू हो जाता है। मच्छर काटने से बहुत सारी बीमारियां फैलती है।

मच्छर काटने से बीमारियों के साथ-साथ चमड़ी पर सूजन, खुजली, एलर्जी जैसी बहुत सारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है। वैसे मैं आज 20 अगस्त मतलब वर्ल्ड मॉस्किटो डे (World Mosquito Day 2020) है

इस स्पेशल दिन पर हम मच्छरों से बचने के कुछ उपाय और मच्छर चालीसा के बारे में भी जानेंगे। किसी व्यक्ति ने काफी क्रिएटिव तरीके से यह मच्छर चालीसा को लिखा है। उसे भी हम धन्यवाद कहना चाहेंगे तो आइए दोस्तों जानते हैं वर्ल्ड मॉस्किटो डे 2020 पर मच्छर के बारे में कुछ राज।

वर्ल्ड मॉस्किटो डे 2020 / विश्व मच्छर दिवस स्पेशल 2020 पे खास मच्छर चालीसा

आपके अपने घर में, आपके दुश्मन डेंगू और मलेरिया के मच्छर हैं. एक छोटी सी बात को समझना और उसके अनुसार सावधानी बरतना निश्चित रूप से मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया रोक सकता है

निश्चित रूप से, डेंगू बुखार एडीज नामक मच्छर के काटने से होता है। आप इस बात से अनजान होंगे कि मच्छर के काटने से मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियाँ हो सकती हैं।

उपरोक्त  मच्छरों को पैदा होने से रोकने के लिए

1.घर के सभी पानी भरने वाले कंटेनरों को एक एयरटाइट ढक्कन या एक पुरानी साड़ी या कपड़े से बंद रखें।

2. सप्ताह में एक बार अच्छी तरह से स्क्रबिंग और सफाई करने, धूप में सुखाने बाद भरे।

3. खुले टायर, नारियल की भूसी, स्क्रैप के डिब्बे के साथ-साथ फ्रीज ट्रे, कूलर का पानी, बर्तन हर दो दिन में साफ करना।

मच्छरों की बीमारी से बचने के लिए यह करे

1. डेंगू / चिकनगुनिया के मच्छर जो दिन में काटते हैं / बीमारी फैलाते हैं इसलिए पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनने चाहिए।

2. नीम पत्ती का धुआं या गूगल अगरबत्ती का धुआं आपके घर में सुबह-शाम इस्तेमाल करना चाहिए।

3. बाजार में उपलब्ध मच्छरों से बचाने वाली क्रीम और तरल का उपयोग दिन के दौरान भी किया जाना चाहिए।

मच्छरों की बीमारी से बचने के लिए जरुरी बाते

  • अगर हम मच्छरों को नष्ट करने के लिए खुद को नहीं जगाते हैं, तो मच्छर और भी अधिक  फैलेगे साथ-साथ बीमारी को भी फ़ैलाएंगे।
  • इस बुखार के इलाज के लिए कोई दवा या वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।
  • अपने घर आने पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा दी गई सलाह का पालन करने में कृपया सहयोग करें।
  • यदि आपके क्षेत्र में ऐसा कोई भी मरीज मिलता है, तो कृपया तुरंत सरकारी अस्पताल को सूचित करें।

मच्छर चालीसा

सोशल मीडिया में एक से एक बढ़कर एक चीज मिलती है ऐसा ही मजेदार मच्छर चालीसा मिला है विश्व मच्छर दिवस पे आयए देखे

जय मच्छर बलवान उजागर, 

जय अगणित रोगों के सागर ।

 

गुप्त रूप घर तुम आ जाते, 

भीम रूप को ज्यादा सताते ।

 

मधुर मधुर खुजलाहट लाते, 

सबकी देह लाल कर जाते

 

सभी डॉक्टर के तुम रखवाले, 

हर घर में हो रहने वाले ।

 

हो मलेरिया के तुम दाता, 

तुम खटमल के बड़े भ्राता ।

 

सभी जगह तुम आ जाते, 

बिना इजाजत के घुस जाते ।

 

कोई जगह न ऐसी छोड़ी, 

जहां रिश्तेदारी न जोड़ी ।

 

जनता तुम्हे खूब पहचाने, 

नगर पालिका भी तूमको माने ।

 

भेद भाव नहीं तुमको भावे, 

प्रेम तुम्हारा हर कोई पावै ।

 

रूप कुरूप न तुमने जाना, 

छोटा बड़ा न तुमने माना ।

 

खावन पढ़न न सोवन देते, 

दुःख देते सब सुख हर लेते ।

 

भिन्न भिन्न जब राग सुनाते, 

ढोलक पेटी तक शर्माते ।

 

बाद में रोग मिले बहु पीड़ा, 

जगत निरंतर मच्छर क्रीड़ा ।

 

जो यह मच्छर चालीसा गाये, 

होय दुःखी- रोग पास आ जाये

आगे दोस्तों ऐसे ही हेल्थ रिलेटेड न्यूज़ पाने के लिए और गाइड लाइन से अपडेट रहने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें ।  आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा फिर मिलेंगे ऐसे नए लेख  के साथ तब तक के लिए इजाजत दीजिए।

दोस्तों ऐसे ही इंटरेस्टिंग हेल्थ न्यूज़ और गवर्नमेंट स्कीम के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमें  टेलीग्राम और फेसबुक पर फॉलो करना ना भूलें.

Sharing

Leave a Comment