धोराजी – जूनागढ़ रोड पर तोरणिया के पाटिया के पास एक दुर्घटना, डॉ आर CHO का दुखद अवसान

राज्य में दुर्घटना काफी बढ़ती जा रही है जब लॉकडाउन था तो दुर्घटना कम हो रही थी क्योंकि वहां की आवाजाही पर रोक लगी हुई थी लेकिन खोलने के बाद दुर्घटना में बढ़ोतरी देखने को मिली

accident near Patiya of Tornia on Junagadh Road in Dhoraji

हाल में ही एक घटना सामने आई है । धोरजी के तोरणिया पाटिए के  पास ST बस और फोर व्हीलर के बीस  बहुत ही भयानक दुर्घटना घटी है यह दुर्घटना के अंदर 5 लोग काफी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और 2 लोगों की वही घटनास्थल पर मृत्यु हो गई है ।  दुर्घटना की जानकारी के मुताबिक अगल-बगल के सभी लोग एकाएक वहां इकट्ठे हो गई और एसटी बस में से मुसाफिरों को इमरजेंसी बाहर निकाला और वहां थोड़ी बहुत मदद भी की ।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही नजदीकी पुलिस टीम ने जाकर घटनास्थल की निगरानी की ।  पुलिस टीम ने  घटना की निगरानी करने के बाद गुन्हा पंजीकरण किया,  यह दुर्घटना में एक युवक और युवती की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

Two persons died in an accident near Patiya of Tornia on Junagadh Road in Dhoraji

मिल रही जानकारी के मुताबिक राजकोट से धोराजी मैं तोरणिया पाटिए के  पास  जूनागढ़ – जामनगर रूट की ST बस धोराजी के साइड जा रही थी उस समय सरकारी अस्पताल के डॉक्टर सुरेश वडालिया उनके साथ दूसरे मेंबर भी कार में सवार थे अचानक सुरेश वडालिया ने कार के स्टेरिंग पर अपना  काबू खोया  जिसके कारण वे  अचानक से ST बस के साथ जाकर टकराए और यह अकस्मात में उनकी मृत्यु हो गई और यह अकस्मात इतना गंभीर था कि बस और कार दोनों नजदीकी बड़े गड्ढे में जा गिरे ।

ST बस के कंडक्टर और उसके साथ पैसेंजर में से 3-4  लोगों घायल हुए ।  दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सभी लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और सभी पैसेंजर को इमरजेंसी दरवाजे में से बाहर निकाला और उसकी मदद की ।

यह घटना काफी दुखद है क्योंकि त्योहार काफी नजदीक है रक्षाबंधन के 1 दिन पहले यह दुर्घटना घटी  जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और चार लोगों काफी गंभीर रूप से इजाग्रस्त हुए ।

दोस्तों ऐसे ही इंटरेस्टिंग हेल्थ न्यूज़ और गवर्नमेंट स्कीम के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमें  टेलीग्राम और फेसबुक पर फॉलो करना ना भूलें.

 

धोराजी में जूनागढ़ रोड पर तोरणिया के पटियाला के पास एक दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई

Sharing

Leave a Comment