MPHW को कोरोनावॉरियर्स की सम्मानित लिस्ट में नहीं किया गया शामिल

कोरोना महामारी के अंदर राज्य सरकार की ओर से सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है जिसके अंदर सभी कैडर के कर्मचारी सम्मिलित है लेकिन एक ऐसी  कैडर जो  पब्लिक हेल्थ की निव है  फिर भी उसे नजरअंदाज किया गया है ।

MPHW-News,-corona-Warriors-Gujarat-news

आइए जानते हैं पूरा मामला आपको पता होगा बहुत सारे न्यूज़ पेपर में मुख्यमंत्री और उसके प्रतिनिधि की ओर से काफी समय से कोरोनावरियर्स को सम्मानित करने की बात हो रही है।

Also Read This  : एक दुर्घटना

जिसके अंदर मेडिकल ऑफिसर ANM, वॉर्ड आया, ENT सर्जन, डॉक्टर, ड्राइवर, लैब टेक्नीशियन, मल्टीपरपज हेल्थ सुपरवाइजर (MPHS) फिजीशियन, NVBDCP कंसलटेंट, आशा वर्कर, एपिडेमियोलॉजिस्ट,SI, नर्सिंग स्टाफ, क्लास फॉर कर्मचारी, स्लीपर, ड्राइवर, अध्यापक, मेडिसिन, सैनिटरी इंस्पेक्टर, मददनिश प्राध्यापक मेडिसिन, द्वितीय वर्ष पंचकर्म PG स्कॉलर, प्रथम वर्ष काया चिकित्सा पीजी स्कॉलर, असिस्टेंट प्रोफेसर डिजीज एक्सपर्ट, सुपरिटेंडेंट,असिस्टेंट प्रोफेसर ,डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे बहुत सारे कोरोना वॉरियर्स को शामिल किया गया है ।

लेकिन एक ऐसे कोरोनावरियर्स जो काफी महीनों से अपने घर परिवार की चिंता किए बगैर रात दिन इस कोरोना महामारी के अंदर काम कर रहे हैं । जिसका नाम है मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर (MPHW)जिसे  यह लिस्ट के अंदर शामिल नहीं किया गया है जिसके कारण पूरे MPHW केडर में काफी रोष फैला हुआ है अगर इसी तरह सरकार उसे नजरअंदाज करती रही तो आने वाले समय में हो सकता है कि सरकार को उसकी कीमत भी चुकानी पड़े।

Also Read This  : खून की कमी का इलाज 

अगर आप कोरोनावरियर्स कर्मचारी की पूरी लिस्ट या लेटर आपको नीचे के लिंक में से मिल जाएगी, आप डाउनलोड करके देख सकते हैं । कौन-कौन  कर्मचारी को शामिल किया गया है ।

आगे अगर आप भी हेल्थ डिपार्टमेंट में कोरोना वॉरियर्स है तो आपको क्या लगता है कि सरकार का यह लिस्ट में से मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर के अलावा और कोई भी कोरोनावरियर्स कर्मचारी बाकी तो नहीं है, तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखें जिससे हमें भी पता चले कि सरकार जो कोरोनावरियर्स सम्मान का ढिंढोरा पीट रही है उसमें क्या सच्चाई है ।

कोरोना वॉरियर्स सम्मानित लिस्ट लेटर को डाउनलोड करने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक करें : Click Here

आगे दोस्तों ऐसे ही हेल्थ रिलेटेड न्यूज़ पाने के लिए और गाइड लाइन से अपडेट रहने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें ।  आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा फिर मिलेंगे ऐसे नए लेख  के साथ तब तक के लिए इजाजत दीजिए।

दोस्तों ऐसे ही इंटरेस्टिंग हेल्थ न्यूज़ और गवर्नमेंट स्कीम के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमें  टेलीग्राम और फेसबुक पर फॉलो करना ना भूलें.

Sharing

Leave a Comment