फील्ड के कोरोना वॉरियर्स के साथ अन्याय MPHW / FHW / AASHA

कोरोना वायरस पूरे भारत में लॉकडाउन का कारण बन रहा है। लॉकडाउन 4.0 के शुभारंभ से पहले, वित्त मंत्री ने आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया और ‘Be vocal for local’ का नारा दिया।. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की। बुधवार, 13 मई, 2020 को, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने SMSES, छोटे व्यवसायों, कुटीर उद्योगों और PF खाताधारकों के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। आज, गुरुवार, 14 मई, 2020 को वित्त मंत्री ने कुछ और महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। जिसमें छोटे किसानों, प्रवासी श्रमिकों और शहरी गरीबों के लिए  घोषित कि गई  है।
Injustice-with-Field's-Corona-Warriors-mphw-fhw-Aasha
Injustice-with-Field’s-Corona-Warriors-mphw-fhw-Aasha

कोरोना वॉरियर्स के लिये योजना के बारेमे

कोरोना वॉरियर्स को ये योजनामे सामेल ना करनेके कारन बहोत नाराज है. जिसके सलते गांधीनगर स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ ने  आंदोलन करनेकी बात कही है, जिसकी जानकारी Dy.CM को  पत्र के माध्यम से सूचित किया है.आगे हम देखेंगे क्या है लोग डाउन 4.0 का प्लान और आत्मनिर्भर भारत योजना में कौन-कौन सी बातों का समावेश किया गया है.

फील्ड के कोरोना वॉरियर्स  के साथ अन्याय

इससे पहले मुख्यमंत्री ने कोरोना वॉरियर्स सनमान योजना के तहत हॉस्पिटलाइज्ड (होस्पिताल्मे काम करने वाले स्टाफ) के लिए कुछ मानद वेतन देने की घोषणा की थी. जिसके अंदर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी लैब टेक्नीशियन और संदेहजनक सैंपल कामगिरी करने वाले अधिकारी / कर्मचारी को 30 दिनों का ज्यादा वेतन देने की घोषणा की है.
सरकारी चिकित्सा अधिकारियों, मेडिकल पैरामेडिकल कर्मियों और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को छोड़कर निश्चित वेतन पर, उप-स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, औषधालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों या रेफरल अस्पतालों के चिकित्सा अधिकारियों और अन्य लोगों (M.P.H.W / F.H.W / AASHA)  के लिए जो सीधे तोर पर  कोविड-19 के इलाज में सामिल नही है जेसेकी हॉस्पिटल के स्टाफ नही है उसे  प्रोत्साहन योजना के तहत पारिश्रमिक / मानदेय स्वीकार्य नहीं होगा।
जिसके अंदर फील्ड में काम करने वाले आरोग्य कर्मचारी (कोरोना वॉरियर्स) (M.P.H.W / F.H.W / AASHA) और जहां पर कोरोनावायरस (COVID-19) के इलाजमे सीधे सामिल नही है  वैसे P.H.C / C.H.C सेंटर पर काम करने वाले कर्मचारियों ये योजना का लाभ नहीं मिलेगा ऐसा कहा गया था जिसके कारण कोरोना वोरियर्स  बहुत ही नाराज है

सनमान योजना का लाभ किसे  कितना दिया जाएगा?

  • सरकारी कोविड-19 हॉस्पिटल के तबिबी ऑफिसर (क्लास 1 और  क्लास 2) : Rs.25,000/-
  • सरकारी कोविड-19 हॉस्पिटल सफाई कर्मचारी (क्लास 3) : Rs.15,000/-
  • सरकारी कोविड-19 हॉस्पिटल नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट और फार्मासिस्ट (क्लास 4)          Rs.10,000/-
  • आउटसोर्सिंग और फिक्स पगार में काम करने वाले कर्मचारी (क्लास 3 और  क्लास 4) : Rs.5,000/-

दोस्तों ऐसे ही इंटरेस्टिंग हेल्थ न्यूज़ और गवर्नमेंट स्कीम के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमें  टेलीग्राम और फेसबुक पर फॉलो करना ना भूलें

Sharing

Leave a Comment