नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे भावनगर जिला के तलाजा तालुका में अब तक एक भी कोरोनावायरस का पोजिटिव केस नहीं था लेकिन यहां बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है तलाजा तालुका ने अपना खाता खोल दिया है ।
Corona First Positive Case In Talaja
Talaja Corona News
सामने आई जानकारी के मुताबिक यह महिला TALAJA तालुका के सरतानपर गांव की है जो पॉजीटिव आई है । महिला का नाम है मुक्ताबैन बाम्भणिया जिसकी आयु 40 साल है। इस महिला का सैंपल कल मतलब की 12/05/2020 के दिन लिया गया था जो आज पोजिटिव आया है।
महिला 302 मर्डर केस में थी आरोपी
20 दिन पहले सरतानपर गांव में एक मर्डर केस के अंदर इस महिला का हाथ है ऐसा सामने आया था जिसको लेकर यह महिला काफी दिनों से फरार थी।
महिला की ट्रावेलिंग हिस्ट्री
अगर ये महिला की हिस्ट्री के बारे में बात करें तो 20 दिन पहले सरतानपर गांव में एक मर्डर केस के अंदर इस महिला का हाथ है ऐसा सामने आया था जिसको लेकर यह महिला काफी दिनों से फरार थी उसके बाद कहा जा रहा है कि राजुला तालुका के केरिया गांव में पहुंच गई थी जहां पर वह 3 दिन रूकी, उसके बाद वह महुआ तालुका में आई वहां पर अलग-अलग गांव में छुपते छुपाए फिर रही थी लेकिन इस महिला का कहना है कि वह महुआ तालुका के किसी भी गांव में नहीं गई है । महिला के भाई ने किसी तरह से उसके साथ बात करके गांव में वापस बुलाया । गांव में वापस बुलाने के बाद उसका भाई उसे पुलिस स्टेशन ले आया । बाद में उस महिला का रिपोर्ट करवाया गया जो पोजिटिव आया है । महिला अभी पोलिस हिरासत में है,रिपोर्ट पोजिटिव आनेके बाद मुक्ताबैन बाम्भणिया को आयसोलेशन में भेज दिया जायेगा ।

प्रशासन का कहना है कि यह महिला 20 दिनों से गांव में नहीं आई थी और वह काफी दिनों से राजुला तालुका के गांव में थी तो यहां पर तलाजा तालुका के किसी भी गांव को कंटेंटमेंट जॉन बनाने की जरूरत नहीं है । साथ साथ महिला कहां कहां पर गई , कौन-कौन लोगों से मिली उन सभी की जांच हो रही है ।
दोस्तों ऐसे ही इंटरेस्टिंग हेल्थ न्यूज़ और गवर्नमेंट स्कीम के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमें टेलीग्राम और फेसबुक पर फॉलो करना ना भूलें