तुलसी के फायदे | कई बीमारियों को जड़ से मिटाता हैं तुलसी का यह काढ़ा

संक्रमण दूर करने के साथ ही कई बीमारियों को जड़ से मिटाता हैं तुलसी का यह काढ़ा , जानें कैसे बनाएं / Benefits Of Tulsi Decoction Hindi
तुलसी के फायदे - benefits of Tulsi

तुलसी के फायदे – Benefits of Tulsi

यूनानी चिकित्सा पद्धति के अनुसार तुलसी में बीमारियों को ठीक करने की जबर्दस्त क्षमता है । तुलसी में संक्रमण को दूर करने के साथ – साथ तनाव और अन्य बीमारियों के खिलाफ प्राकृतिक प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करती है । यह सर्दी जुकाम के प्रभाव को कम कर देती है और बुखार का संक्रमण कम करने के साथ मलेरिया , चिकन पॉक्स , मीजल्स , एन्फ्लूएंजा और अस्थमा जैसी बीमारियों को भी ठीक कर देती है ।

तुलसी काढ़ा के फायदा

तुलसी खासतौर पर दिल की रक्त वाहिकाओं , लीवर , फेफड़े , उच्च रक्तचाप तथा रक्त शर्करा को भी कम करने में मददगार साबित होती है ।अत : संक्रमण के समय में तुलसी का काढ़ा बनाकर पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है ।

सामग्री

तुलसी के सुखाए हुए पत्ते ( जिन्हें छाया में रखकर सुखाया गया हो ) 500 ग्राम , दालचीनी 50 ग्राम , तेजपान 100 ग्राम , सौंफ 250 ग्राम , छोटी इलायची के दाने 150 ग्राम और 25 ग्राम काली मिर्च ले लें ।

कैसे बनाएं काढ़ा

सब पदार्थों को एक – एक करके इमाम दस्ते ( खल बत्ते ) में डालें और मोटा – मोटा कूटकर सबको मिलाकर किसी बरनी में भरकर रख लें । बस , तुलसी काढ़ा की सामग्री तैयार है । 2 कप चाय के लिए यह आधा छोटा चम्मच तुलसी का मिश्रण काफी है । दो कप पानी एक तपेली में डालकर गरम होने के लिए आग पर रख दें । जब पानी उबलने लगे तब तपेली नीचे उतार कर आधा छोटा चम्मच मिश्रण डालकर फौरन ढक्कन से ढंक दें । थोड़ी देर तक उबलने दें फिर छानकर कप में डाल लें । और थोड़ा गरम रहने पर ही फूंक मारकर इस काढ़े का सेवन करें ।

काढ़ा पीने का तरीका

सभी बातें जान लेने के बाद अब यह बात जानना बेहद जरूरी है काढ़ा पीने का तरीका क्या है मतलब कि कब काढ़ा पीना चाहिए अगर इतनी मेहनत के बाद हमें यह नहीं पता कि यह काढ़ा पीने का तरीका क्या है. तो सब मेहनत व्यर्थ जाएगी
 
बहुत सारे अलग-अलग काढ़े आते हैं और उसका का पीने का समय उसी काढ़े के मुताबिक होता है लेकिन यहां हम बात काढ़े के बात करने वाले है वो है प्रतिरक्षा बढ़ाने वाले काढ़ा तो आइए जानते हैं यह काढ़ा पीने का तरीका क्या है
  • आपको बता दें कि काढ़ा आप कभी भी पी सकते हैं।
  • सुबह खाली पेट पीने से काढ़ा के तत्व अंदरूनी अंगों से अवशोषित हो कर लाभ करते हैं।
  • दिन में भोजन के दो-तीन घंटे बाद पी सकते हैं। कुछ देर तक कुछ ना खाए और ना पिए।
Disclaimer : यह लेख प्रसारित करने का उद्देश्य आपके साथ जानकारी साझा करने का है यह लेख को कृपया कभी भी मेडिकल सलाह के रूप में ना लें

 दोस्तों ऐसे ही इंटरेस्टिंग हेल्थ न्यूज़ और गवर्नमेंट स्कीम के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमें  टेलीग्राम और फेसबुक पर फॉलो करना ना भूलें.

Sharing

Leave a Comment